रायसेन - गैरतगंज लगातार हो रही बारिश से नगर की हालत हुई खस्ता बार्ड 5,6 में घरों में घुसा पानी ,लोग पानी को उलीचने में लगे पर पानी थमने का नाम ही नही ले रहा,ईदगाह की बाउंड्री से भी आगे निकला जलभराव वहीं वार्ड-11सागर भोपाल रोड पर पटेल एग्रो के सामने बढ़ा हुआ गड्डा, सड़क के डामर ने भी तोड़ा दम ,हिचकोले ले चलते वाहन हो रहे बंद,कोई बडी घटना का अंदेशा,विश्वस सूत्रों से जानकारी मिली है कि जुझारपुर बांध भी हो रहा है,दरारित अगर ऐसा हुआ तो नगर में बढ़ सकता है,संकट । हालांकि प्रशासन सजग है। वहीं वार्ड 07 में भी जल भराव है । बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकले ,बेबजह न घूमें, बिजली के खम्बों से रहे दूर।
अनवरत वारिश से.नदियाँ उफान पर
मंगलवार, अगस्त 23, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.