विदिशा - जिले में गत रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण एवं बांधों के गेट खुलने से नदी नाले जलभराव प्रवाह से उफान पर आ सकते हैं।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आमजनों से अपील की है कि नदी नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार करें, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाएं, पहाड़ी, नदी-नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन जाता है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जल संसाधन विभाग के अमले को लगातार जल संरचनाओं की निगरानी के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त पुल-पुलियों पर भी बैरिकेट्स लगाने एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश सड़कों और ब्रिज निर्माण विभागों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से दिये हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के सभी नागरिकों से भी अपील कि है की किसी भी प्रकार कि घटना संबंधी सूचनाएं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07592-237880 पर या वाट्स एप नम्बर 7400507766 पर जानकारी प्रेषित कर सकते हैं अथवा स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारियों को भी तत्काल अवगत करा सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.