मण्डीदीप - आज नगर पालिका मण्डीदीप की सीमाअंतर्गत आने वाले गाँव पिपलिया लोरका , हमीरी व ईटाया कलां का दौरा कर ग्रामवासियो से जलभराव के कारण आने वाली परेशानियां शुद्ध जल , साफ सफाई सुविधाओ के लिए चर्चा की व समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये !!
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री श्री प्रेमशंकर साहू जी , वरिष्ठ नेता श्री चंदर सिंह नागर जी , श्री राकेश लोवंशी जी , श्री अर्जुन मीना जी , श्री राजेन्द्र नागर जी व ग्रामवासी उपस्थित रहे !!
Please do not enter any spam link in the comment box.