विदिशा - केन्द्र सरकार प्रवर्तित संकल्प योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, हायर सेकेण्ड्री एवं हाई स्कूलों में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इसके लिए विषय विशेषज्ञ काउंसलर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के मार्गदर्शन हेतु पूर्व उल्लेखित क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले शासकीय, अशासकीय एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वतंत्र काउंसलर तथा विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ पेनल में अपना नाम शामिल करवाने के इच्छुक आवेदकों से आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन शासकीय जिला रोजगार कार्यालय विदिशा में अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते हैं। शासकीय कर्मचारियों को अपने आवेदन उचित माध्यम से प्रेषित करने होंगे। साथ कार्यालय प्रमुख की अनापत्ति संलग्न करनी होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों अवधि में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
कॅरियर काउंसलिग पेनल हेतु आवेदन 31 तक आमंत्रित
मंगलवार, अगस्त 23, 2022
0
विदिशा - केन्द्र सरकार प्रवर्तित संकल्प योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, हायर सेकेण्ड्री एवं हाई स्कूलों में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इसके लिए विषय विशेषज्ञ काउंसलर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के मार्गदर्शन हेतु पूर्व उल्लेखित क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले शासकीय, अशासकीय एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वतंत्र काउंसलर तथा विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ पेनल में अपना नाम शामिल करवाने के इच्छुक आवेदकों से आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन शासकीय जिला रोजगार कार्यालय विदिशा में अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते हैं। शासकीय कर्मचारियों को अपने आवेदन उचित माध्यम से प्रेषित करने होंगे। साथ कार्यालय प्रमुख की अनापत्ति संलग्न करनी होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों अवधि में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.