एयर फोर्स के हेलीकाप्टर से राहत सामग्री का वितरण
Type Here to Get Search Results !

एयर फोर्स के हेलीकाप्टर से राहत सामग्री का वितरण



 

श्योपुर - जिला प्रशासन द्वारा चंबल एवं पार्वती नदियों में बाढ़ आने के कारण प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य तेज कर दिये है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा राहत कार्याे की निगरानी की जा रही है।
 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर के द्वारा ग्राम सामरसा, तलावदा, सिरसौद, अडूसा, मुदालपाडा एवं ईचनाखेडली में राहत सामग्री का वितरण किया गया है। लोगों को भोजन पैकेट, पानी इत्यादि राहत सामग्री का वितरण एयरफोर्स की टीम द्वारा हेलीकाप्टर के माध्यम से किया गया है। इसके अलावा 10 स्थानों पर राहत कैम्प शुरू किये गये है, जहां 14 ग्रामों से 2005 के लगभग लोगों को शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सतत् निगरानी की जा रही है तथा स्थिति नियंत्रण में है। राहत कार्य जारी है, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें लगातार कार्य कर रही है। इसके साथ ही सडक मार्ग से फूड पैकेट प्रभावित ग्रामो में लोगों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। राहत कैम्पों में लोगों के लिए भोजन, पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढवाल, तहसीलदार श्री संजय जैन, तहसीलदार श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, श्री सिद्धार्थ भारतेन्दु गौतम द्वारा ग्रामों का सतत् भ्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सभी ग्रामों में पृथक-पृथक नोडल अधिकारी अपने विभागीय अमले के साथ तैनात किये गये है, जो गत रात्रि से ही गांव में रहकर राहत कार्य चला रहे है, नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार एवं अन्य स्थानीय अमला तैनात है। एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें लगातार कार्य कर रही है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टेªट 24 घंटे कार्यरत है, जिसका दूरभाष नंबर 07530-222631 है। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण एवं राहत कार्यो में लगे सभी अधिकारियों का व्हाटसएप गु्रप बनाकर समन्वय एवं कार्यो की निगरानी तथा सूचना एवं सहायता का आदान-प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार विजयपुर एसडीएम श्री नीरज शर्मा एवं तहसीलदार वीरपुर श्री सीताराम वर्मा द्वारा वीरपुर क्षेत्र के चंबल किनारे के ग्रामों में निरंतर भ्रमण कर निगरानी की जा रही है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------