ओबेदुल्लागंज- शाम को ट्रेन रोको अभियान के लिए नगर में बरखेड़ा रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप विशाल बेठक हुई। जैसे कि पूर्व में ट्रेन रोको के लिए 06 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक एवं डीआरआम भोपाल को ज्ञापन दिया था। जिसमें विधायक जी से चर्चा करने के बाद २० दिन का समय बोला था और आश्वासन दिया गया था की 20 दिनों में ट्रेनों का पुनः स्टॉपेज होजाएगा, जो की २५ अगस्त को समाप्त हो रहा है।
कल पुनः विधायक जी एवम डीआरएम महोदया को इशमरण पत्र दिया जाएगा।बैठक में निर्णय हुआ की अगर 25 अगस्त तक ट्रेनों का स्टॉपेज नही हुआ तो 26 अगस्त को मेन चौराहे से दोपहर एक बजे विशाल मौन जुलूस निकाला जाएगा। युवाओं ने सभी से निवेदन किया है की आप सब इस नगर की समस्या में आप सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले एवं नगर की समस्या के लिए आगे आए।
26 अगस्त को मोन जुलूस के बाद नगर के युवाओं की रणनीति धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल रहेगी और अगर उसके बाद भी सारी पुरानी ट्रेन नहीं रुकी तो आमरण अनशन किया जाएगा।
v
Please do not enter any spam link in the comment box.