रायसेन की पॉश कॉलोनियों सहित नपाध्यक्ष के गृह वार्ड 13 ,शिवोम नगर कॉलोनी में शाम होते ही छा जाता है
Type Here to Get Search Results !

रायसेन की पॉश कॉलोनियों सहित नपाध्यक्ष के गृह वार्ड 13 ,शिवोम नगर कॉलोनी में शाम होते ही छा जाता है

 

अंधेरा:एमपीईबी दफ्तर से लेकर नगरपालिका तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट,  आम लोग परेशान
रायसेन- शहर में पॉश कॉलोनियों सहित  शिवोम नगर वार्ड 12,मुखर्जीनगर वार्ड11 सहित नपाध्यक्ष के गृह वार्ड13 की सभी कॉलोनियों में  शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। एमपीईबी दफ्तर से लेकर नगरपालिका कार्यालय तक सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद है।लंबे अरसे से जिम्मेदारों की घोर लापरवाही
रात में अंधेरा हो जाने से मुख्य सड़क से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पहले भी कई बार मामले की शिकायत कलेक्टर एवं प्रशासक अरविंद दुबे नगर पालिका अधिकारी से की है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है।अब शिकायत नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष सविता जमना सेनउपाध्यक्ष मीना दीपू सिंह कुशवाह से की है।
 इस घोर लापरवाही उदासीनता जिसके चलते शाम होते ही मुखर्जीनगर कॉलोनी से लेकर शिवोम नगर वार्ड 12,संस्कार बिहार कॉलोनी अशोकनगर वार्ड 13 अवन्तिका कॉलोनी वार्ड13 से लेकर सागर भोपाल मुख्य सड़क पर अंधेरा पसर जाता है।
इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है, बावजूद इसके स्ट्रीट लाइट में सुधार नहीं कराया जा रहा है। स्थानीय अमित सोनी सुखेन्द्र बघेल नारायण सिंह राजपूत एडवोकेट,सुदीप यादव रामकुमार यादव ने बताया कि लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। फिर भी स्ट्रीट लाइट में सुधार नहीं कराया जा रहा है। इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट खराब होने से एक ओर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे की संभावना भी बनी रहती है। लोगों का कहना है कि वाहन चालकों की समस्याओं को देखते हुए स्ट्रीट लाइट में सुधार कर आना बेहद जरूरी है।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जब नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह
 को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं नगर पालिका की अध्यक्ष सविता जमना सेन   का कहना है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट में सुधार के लिए सीएमओ को निर्देशित किया जाएगा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------