कंज्यूमर ड्यूरेबल्स फ्लैगशिप कंपनी यूरेका फोर्ब्स को नया सीईओ मिल गया है। यूरेका फोर्ब्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि प्रतीक पोटा कंपनी के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। यूरेका फोर्ब्स के बोर्ड ने 16 अगस्त, 2022 से 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रतीक पोटा की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों की इजाजत के अधीन है। बहरहाल, नए सीईओ की खबर से सिर्फ मंगलवार के कारोबार में यूरेका फोर्ब्स के शेयर में 14 फीसदी का उछाल आ गया। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 422.50 रुपये के स्तर तक गया, वहीं क्लोजिंग 415.30 रुपये पर हुई। एक दिन पहले के मुकाबले यह 12 फीसदी की तेजी आई है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 8 हजार करोड़ रुपये है।
Please do not enter any spam link in the comment box.