
मुंबई । महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की बहुप्रतीक्षित कैबिनेट का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने की संभावना है। शिंदे नीत शिवसेना विधायकों के खेमे ने यह संकेत दिया है। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तथा देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल वे दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसारकर ने पत्रकारों से कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार करने में कोई पेरशानी नहीं है।’ केसारकर से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है। केसारकर ने कहा, ‘विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे… तो शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? वे किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है।’ राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.