मानूसन में लगने वाली है तबादलों की झड़ी
Type Here to Get Search Results !

मानूसन में लगने वाली है तबादलों की झड़ी



भोपाल ।  प्रदेश में चुनावी मानसून खत्म हो चुका है, अब तबादलों की झड़ी लगने वाली है। संभवत: अगस्त महीने के शुरूआत में 21 कलेक्टर, 16 एसपी के अलावा राज्य पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा के अफसरों की बड़ी संख्या में बदली होने वाली है। प्रदेश में पिछले कुछ सालों से ऐसी परंपरा बन गई है कि चुनाव परिणामों के बाद कुछ कलेक्टर-एसपी पर तबादलों की गाज गिरती है। मंत्रालय में भी विभागीय प्रमुख एवं विभागाध्यक्षों को भी  बदलने की सूची फिर से अपडेट हो रही है। प्रदेश में 24 से 31 जुलाई के बीच उप सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के अलावा नगर पालिका, नगर परिषद एवं निगमों में परिषदों का गठन भी होना है। इसके बाद अगस्त महीने में तबादले होंगे। एक दर्जन से ज्यादा कलेक्टरों के तबादले की वजह लंबा कार्यकाल और निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकता है। अन्य जिलों के कलेक्टर भी बदलेंंगे। इसके अलावा नगर निगम उपायुक्त और प्राधिकरणों में भी अफसरों की नई जमावट होगी। पुलिस अधीक्षकों को भी बड़ी संख्या में बदलने की संभावना है। रेंज आईजी एवं कुछ संभागायुक्त भी बदले जाएंगे।

इन जिलों के कलेक्टर भी बदलेंगे
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार अशोकनगर, श्योपुर, उमरिया, पन्ना, बड़वानी, शाजापुर, सीधी, शिवुपरी, शहडोल, बुरहानुपर , सिवनी, सागर, आगर-मालवा और डिंडौरी, मंडला कलेक्टर भी बदले जाना है। हालांकि श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा, कटनी प्रियंक मिश्रा, सागर कलेक्टर दीपक आर्य को दूसरा जिला मिल सकता है।

इन कलेक्टरों की हो सकती है बदली
जबलपुर कलेक्टर टी इलैया राजा, रीवा मनोज पुष्प, छिंदवाड़ा सौरभ सुमन, उज्जैन आशीष सिंह, ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सिंगरौली राजीव रंजन मीणा, मुरैना वक्की कार्तिकेय, टीकमगढ़ सुभाष द्विवेदी, कटनी प्रियंक मिश्रा के तबादला होना तय हैं। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह फिलहाल नहीं हटे तो इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के तबादले के बाद वे इंदौर कलेक्टर हो सकते हैं। हालांकि निकाय चुनाव से पहले तक ग्वालियर कलेक्टर के लिए इंदौर कलेक्टर का रास्ता तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, रतलाम नरेन्द्र सूर्यवंशी को भी हटाया जा सकता है। कलेक्टरों के तबादले थोकबंद न होकर अलग-अलग सूची में होंगे। पुलिस अधीक्षक भी बदले जाएंगे। नए कलेक्टरों में इस बार ज्यादातर प्रमोटी आईएएस को मौका मिल सकता है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------