![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/21-17.jpg)
नई दिल्ली । दिल्ली को इलेक्ट्रिक व्हीकल कैपिटल के रूप में बनाने का काम जारी है। दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल को बढ़ाने का काम हो रहा है। केजरीवाल सरकार दिल्लीभर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना कर ही है, जिससे कि लोगों को वाहन चार्जिंग की समस्या नहीं आए। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड द्वारा सार्वजनिक भूमि पार्सल पर 100 ईवी चार्जिंग/स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने का काम होगा। इस लेकर वर्किंग ग्रुप ने टेंडर प्रक्रिया की स्थिति का रिव्यू भी किया है। इनमें से चार को टेंडर के स्वीकृति पत्र (एलओए) भी सौंप दिए गए हैं। बताया जाता है कि मौजूदा समय में डीटीएल टेंडर के तहत 896 सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट और 103 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। चार्जिंग स्टेशनों के पहले सेट का उद्घाटन अगस्त 2022 में हो सकते है। ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप ने भारत में ईवी लीडर के रूप में दिल्ली के उभरने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए लगातार कदम उठाए हैं। दिल्ली ने ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स के व्यापक नेटवर्क की स्थापना में देश का नेतृत्व किया है। वर्तमान में दिल्ली में 1892 स्थानों पर कुल 2356 चार्जिंग प्वाइंट और 234 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन चालू हैं।
दिल्ली में चार्जिंग स्टेशनों का एक कुशल, लागत प्रभावी और न्यायसंगत नेटवर्क स्थापित करने के लिए विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी के रूप में स्थापित करने के दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के विजन के नेतृत्व में कार्य समूह के प्रयासों के लिए सभी का आभार जताया।
Please do not enter any spam link in the comment box.