अरविंद केजरीवाल का अब गुजरात में ऐलान – ‘आप’ की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
Editor Deskशनिवार, जुलाई 23, 2022
0
सूरत | आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने की भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) समेत राजनीतिक दलों ने कोशिशें तेज कर दी हैं| दिल्ली और पंजाब फतह करने के बाद आप की अब गुजरात पर नजर है, जिसे जीतने के लिए उसने हरसंभव प्रयास तेज कर दिए हैं| गुजरात दौरे पर आए आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली का ऐलान किया| सूरत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है तो तीन महीने में प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी| साथ ही 31 दिसंबर के पहले के सभी घरेलू बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे| आप की सरकार में पावर कट नहीं होगा और 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी| केजरीवाल ने कहा कि वह पिछले महीनों में जितनी बार गुजरात आए हैं, यहां के लोगों का उन्हें काफी प्यार मिला है| गुजरात में एक ही पार्टी की 27 साल से सरकार है जो अहंकार में चूर है| उसके पास अब कोई नए मुद्दे भी नहीं है, इसलिए बदलाव जरूरी है| फिलहाल गुजरात में सबसे बड़ी समस्या महंगाई है| आय बढ़ नहीं रही और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वह से लोगों को जीवनयापन करना मुश्किल हो चला है| खासकर बिजली के दर गुजरात में सबसे महंगे हैं| केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की सरकार बनती है तो लोगों को मुफ्त बिजली देना मेरी गारंटी है| साथ ही 31 दिसंबर से पहले के बकाया बिजली के बिलों को माफ किए जाएंगे| हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरी भी करते हैं और अगर पूरी ना करें तो दोबारा वोट मत देना| दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन लोगों में नहीं जो 15 लाख देने का वादा कर बाद में उसे चुनावी जुमला करार देते हैं| हमने दिल्ली और पंजाब में जो किया है, वही अब गुजरात में करेंगे| उन्होंने कहा कि मैं समयांतर गुजरात आते रहूंगा और मुझे भरोसा है कि राज्य में आप की सरकार बनेगी| किसानों की बिजली के मुद्दे पर अगली बार आऊंगा तब चर्चा करूंगा| केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी जैसा कुछ दिखता नहीं है| अगर आप की सरकार बनती है तो गुजरात में शराबबंदी का कड़ाई से अमल कराएंगे और गैरकानूनी शराब का धंधा बंद कराएंगे| मुफ्त रेवडी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता भगवान है और उन्हें मुफ्त रेवडी बांटना गलत नहीं है| अपने मित्रों और मंत्रियों को मुफ्त रेवडी बांटना पाप है|
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.