![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/48.jpg)
भोपाल : पेंच टाइगर रिजर्व के बाँस नाला बोमा टुरिया बीट से 26 चीतल की पहली खेप श्योपुर जिले में राष्ट्रीय उद्यान कूनो पालपुर रवाना की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षण वन्य-प्राणी श्री जे.एस. चौहान ने बताया कि रवाना किए गए चीतल में से 21 मादा और 5 नर चीतल शामिल हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.