![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fraud-1-4.jpg)
रायपुर। खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताकर हाउसिंग बोर्ड का आवास दिलाने के नाम पर 20 लोगों से पांच लाख से अधिक की ठगी करने वाले तेलीबांधा सतनामीपारा के श्यामू चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित श्यामू चेलक ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी लाभांडी, संतोषीनगर, अमलीडीह, काठाडीह में आवास आवंटन कराने का झांसा देकर 20 लोगों से 50 से 60 हजार रुपये ठग लिए थे। मकान के लिए बैंक से लोन स्वीकृत कराने का भी उसने झांसा दिया था। झांसे में आकर पीड़ितों ने पैसा दे दिया था। इसके बाद जब मकान नहीं मिला तब पैसा वापस लौटाने दबाव बनाया, लेकिन आरोपित ने पैसा लौटाने से जब इंकार किया। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इसके आधार पर आरोपित को गुरूवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Please do not enter any spam link in the comment box.