![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fire-7-10.jpg)
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिससे एक चालक जिंदा जल गया। वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम और आपणो गांव सेवा समिति की फायर टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं हादसे के बाद NH-11 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.