![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/timsell.jpg)
सिनेमा जगत का एक और दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह गया है। बैटमैन: द लॉन्ग हैलोवीन और सुपरमैन फॉर ऑल सीजन्स जैसी यादगार कॉमिक्स के कलाकार टिम सेल का गुरुवार को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मौत किस वजह से हुई अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि इस हफ्ते गंभीर स्वास्थ्य समस्या की वजह से सेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी उनके परिवार और दोस्तों ने दी थी। अभिनेता के निधन पर डीसी कॉमिक्स ने भी दुख जताया। डीसी कॉमिक्स के प्रकाशक और मुख्य अधिकारी ने कहा- टिम एक असाधारण कलाकार थे। उनके प्रतिष्ठित पात्रों में वाकई मानवीय गहराई थी। उनके जबरदस्त पेज डिजाइन ने एक पूरी पीढ़ी के कॉमिक बुक स्टोरी टेलिंग के बारे में सोचने का नजरिया बदल दिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.