
राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस साल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवायेगी। देवस्थान विभाग के आयुक्त करण सिंह ने बताया कि इनमें से 18 हजार यात्रियों को रेल द्वारा एवं दो हजार यात्रियों को हवाई जहाज द्वारा यात्रा करवाई जाएगी।सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए आवेदन 16 जून, 2022 से 10 जुलाई 2022 तक किए जा सकेंगे। रेल द्वारा रामेश्वरम एवं मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी एवं सोमनाथ, वैष्णोदेवी तथा अमृतसर, प्रयागराज एवं वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर एवं पावापुरी, उज्जैन एवं ओमकारेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च की यात्रा करवाई जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.