![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Liquor3-1-1.jpg)
जबलपुर जिले के चरगवां थाना के बिजौरी में एक युवक ने 60 रुपये की शराब 80 रुपये में बेचने का विरोध किया तो, शराब दुकान के कर्मचारियों ने आदिवासी युवक को लात-घूंसों और हॉकी के बेट से बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
मामला चरगवां क्षेत्र के बिजौरी का है। आदिवासी युवक का नाम मुलायम ठाकुर बताया जा रहा हैं। पीड़ित गांव बिजौरी में स्थित देशी शराब दुकान में शराब खरीदने गया था। युवक ने काउंटर से देशी प्लेन शराब मांगी और 60 रुपये दे दिए, जिसके बाद दुकान के कर्मचारी ने उससे 20 रुपये और मांगे। युवक ने विरोध करते हुए कहा कि सभी जगह 60 रुपये में मिल रही है, आप 80 का क्यों दे रहे हो। यह सुनकर शराब दुकान से एक कर्मचारी बाहर आया और युवक से कहा कि पीछे 60 रुपये की मिलती है, कर्मचारी की बात सुनकर युवक उसके साथ पीछे चला गया, जहां आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।
Please do not enter any spam link in the comment box.