प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस की अहम बैठक आज गुरुवार को होगी। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देंगे। प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक आज कमलनाथ के निवास पर होगी। इसमें कई नगरीय निकाय के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। हालांकि कांग्रेस की तरफ बड़े शहरों की सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए, जिनमें मोहर लगना बाकी है। इसमें भोपाल से पूर्व महापौर और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन, उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार, रीवा से अजय मिश्रा, मुरैना से शारदा सोलंकी, खंडवा से लक्ष्मी यादव, बुरहानपुर से पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा के नाम तय बताए जा रहे है। हालांकि इन जगहों पर कई दूसरे उम्मीदवार भी दावा ठोक रहे है और भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे है।
Please do not enter any spam link in the comment box.