![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/crime-10.jpg)
रायगढ़ । थाना चक्रधरनगर में बालिका के पिता द्वारा अपनी बेअी से इंटरनेट मीडिया द्वारा दोस्ती करने और अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को ओडिशा के रेंगाली से गिरफ्तार किया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 10 वी में पढ़ती है, आनलाइन पढ़ाई के समय एक अंजान नम्बर पर उसका बातचीत होने लगा, लड़का अपना नाम अमित बगवर्ती ग्राम चांटीपाली ओडिशा का रहने वाला बताया था। लड़की बताई कि लड़का प्यार का इजहार कर उसके साथ ह्वाटसएप चैटिंग, वीडियो काल कर बातें करता था। 20-25 दिन पहले लड़की लड़के से बात करना बंद कर दी थी, लड़के ने दो जून को लड़की का अंतरंग वीडियो वायरल कर दिया। लड़की और गांव के कुछ लोगों के पास पहुंचा। लड़की बताई कि वह वीडियो ह्वाटसएप चैट के दौरान उसके बिना जानकारी के अमित बगवर्ती बनाया है। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्घ यौन उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्घ कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित बगवर्ती निवासी चांटीपाली थाना रेंगाली जिला झारसुगड़ा ओडिशा को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसने अपराध स्वाकार किया है, आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.