![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/arrest-10.jpg)
पश्चिम बंगाल में में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। मुर्शिदाबाद में सैकड़ों लोग बरवा थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस हाईवे को मुक्त कराने में कामयाब रही। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई।वहीं, बंगाल पुलिस ने पश्चिम मिदनापुर के बेल्दा इलाके में बंगाल बीजेपी के एक नेता को उनकी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेल्दा क्षेत्र के भाजपा नेता चंदन जाना ने नुपुर शर्मा विवाद पर फेसबुक पर टिप्पणी की थी।पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को हावड़ा जिले में जाने से मना कर दिया है। कांथी पुलिस स्टेशन ने अधिकारी को लिखा कि पुलिस को सूचना थी कि शुभेंदु के हावड़ा जाने की संभावना है। पत्र में लिखा है, "चूंकि जिले में धारा 144 लागू है और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी आपकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उल्लेख किया है, इसलिए आपको वहां न जाने की सलाह दी जाती है।"
Please do not enter any spam link in the comment box.