
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मिताली राज की बायोपिक में नजर आने वाली अभिनेत्री की थ्रिलर फिल्म 'दोबारा' का 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने जा रहा है। इसकी जानकारी लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का प्रीमियर 23 जून को फिल्म फेस्टिवल में होगा। उन्होंने इसके जरिए तापसी के लुक को भी साझा किया है। तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर व एकता आर कपूर और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।
फेस्टिवल में इस फिल्म के अलावा 24 फीचर और 18 शॉर्ट फिल्में भी यूके की अलग-अलग जगहों पर दिखाई जाएंगी। ओपनिंग नाइट स्क्रीनिंग और वर्ल्ड प्रीमियर 23 जून को बीएफआई साउथबैंक में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अनुराग की फिल्म से संबंधित सवाल जवाब भी किए जाएंगे। यह फेस्टिवल 3 जुलाई तक चलेगा, जिसमें लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लीड्स में प्रस्तुतियां होंगी। बीएफआई प्लेयर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लघु फिल्मों के चयन की मेजबानी करेगा।

Please do not enter any spam link in the comment box.