
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का समापन करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड का दौरा करना है। इन 3 देशों के दौरों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कप्तान टॉम लैथम को नियुक्त किया गया है। लैथम इस सीरीज के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ बाकी दो देशों के दौरों पर कप्तानी की जिम्मेदारी मिचेल सैंटनर संभालेंगे। कीवी टीम को आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जबकि टीम नीदरलैंड के खिलाफ टीम 2 टी20 के साथ एक वनडे और स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि खिलाड़ियों की भलाई और उनके वर्कलोड को देखते हुए इंग्लैंड दौरे के बाद केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेवोन कॉनवे वापस न्यूजीलैंड लौटेंगे। यह खिलाड़ी अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के जरिए वापस एक्शन में दिखाई देंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box.