मोदी सरकार सत्ता पाने के बाद “बदले की राजनीति” कर रही है : पवन खेडा
Type Here to Get Search Results !

मोदी सरकार सत्ता पाने के बाद “बदले की राजनीति” कर रही है : पवन खेडा

मोदी सरकार सत्ता पाने के बाद “बदले की राजनीति” कर रही है : पवन खेडा

अहमदाबाद | नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी कर 13 जून को ईडी ऑफीस में हाजिर होने का फरमान किया है| ईडी के इस फरमान के विरोध में 13 जून को गुजरात समेत देशभर में धरना प्रदर्शन करने का कांग्रेस ने ऐलान किया है| इस संदर्भ में आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा और प्रदेश प्रमुख जगदीश ठाकोर ने संबोधित किया| पवन खेडा ने कहा कि राष्ट्र की धरोहर नेशनल हेराल्ड की शुरुआत पंडित जवाहर नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेन्द्र देव, रफी महमद किदवई जैसे महानुभावों ने की थी, जिसने भारत छोड़ो आंदोलन में ब्रिटिशन शासन को ललकारा था| अंग्रेजों ने नेशनल हेराल्ड पर प्रतिबंध लगाया था| प्रतिबंध की आलोचना करते हुए गांधी जी ने राष्ट्रीय आंदोलन के लिए करुण घटना करार दिया था| कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता पाने के लिए ‘बदलाव की बात’ करती मोदी सरकार सत्ता पाने के बाद ‘बदले की राजनीति’ कर रही है| मौजूदा दौर में संपादकीय उत्कृष्टता के बावजूद नेशनल हेराल्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है| इसे वित्तीय संकट से उबारने के लिए कांग्रेस ने 2002 से 2011 के दौरान 100 किश्तों में 90 करोड़ रुपए की रकम नेशनल हेराल्ड के कर्मचारियों के वेतन, स्वैच्छिक निवृत्ति, बिजली बिल, टैक्स समेत अन्य भुगतान के लिए दिया था| भाजपा और उसके करीबी नेशनल हेराल्ड को दिए गए 90 करोड़ रुपए की लोन को अपराध बता रहे हैं| हांलाकि भारत के चुनाव आयोग ने इसे किसी प्रकार का अपराध नहीं मानता| पवन खेडा ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा किए गए आरोप वाहियात और निराधार हैं| सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व का स्पष्ट उद्देश्य था कि ऐतिहासिक विरासत और आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभारने वाले नेशनल हेराल्ड का जतन किया जाए| पार्टी के मूल्यों का वह प्रसार करता है, जो हमारे आदर्शों और सिद्धांतों को आवाज देने का काम करता है| उन्होंने कहा कि यह सत्य की लड़ाई है और सत्य की हमेशा जीत हुई है| इस बार भी राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व अग्नि परीक्षा में और उज्जवल होकर बाहर आएंगे|
इस मौके पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सीबीआई, ईडी समेत केन्द्रीय एजंसियों का दुरुपयोग कर जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष को दबाने का निरर्थक प्रयास कर रही है| लेकिन वह यह जानती कि कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता किसी प्रकार के दबाव या डर के आगे झुकने वाले नहीं हैं| उन्होंने कहा कि गुजरात में थानगढ़ में दलितों पर अत्याचार किया गया| अपने अधिकार के संघर्ष करने 14 पाटीदार युवकों को दिनदहाडे मौत के घाट उतार दिया गया| एलआरडी भर्ती में विसंगति दूर करने के लिए शुरू किए गए आंदोलन को पुलिस ने दमनात्मक कार्यवाही कर कुचलने का प्रयास किया| रोजगार के अधिकार की बात लेकर निकले गुजरात के युवाओं पर गांधीनगर में लाठियां चलाई गईं| गुजरात में भाजपा को केवल 70 सीटें मिलेंगी ऐसे आंतरिक सर्वे से बौखलाई कांग्रेस अब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस बल का उपयोग कर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है| किसान, बेरोजगार, महिला समेत कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए आंदोलन ना करें, इसके लिए भाजपा सरकार पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है| लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ जनता की आवाज को बुलंद करेगी| जगदीश ठाकोर ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में गुजरात कांग्रेस अहमदाबाद के मेमनगर ईडी दफ्तर के सामने सोमवार की सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन करेगी| कांग्रेस के सत्य के लिए लड़ती थी और आगे भी लड़ती रहेगी| 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------