मप्र में भाजपा तैयार कर रही दावेदारों की सूची, कांग्रेस विधानसभा क्षेत्रवार परख रही दावे
Type Here to Get Search Results !

मप्र में भाजपा तैयार कर रही दावेदारों की सूची, कांग्रेस विधानसभा क्षेत्रवार परख रही दावे


इंदौर ।   नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शहर के 28 मंडलों में पहले दौर की बैठकें कर ली हैं। दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक आयोजन होने के कारण छह मंडलों की बैठक नहीं हो पाई थी। गुरुवार को वहां भी बैठक हुई। इसमें मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारियों से कहा गया कि 'मेरा बूथ सबसे मजबूत" की रणनीति पर ही भाजपा नगर निगम चुनाव मेें काम करेगी। बूथ स्तर पर जाकर पदाधिकारी रहवासियों से मिले और भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी उन्हें दें। बैठक में बताया गया कि महापौर पद के उम्मीदवार का चयन तो भाजपा की प्रदेश समिति तय करेगी, लेकिन पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए जिला स्तर पर कमेटी समिति होगी। इसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। समिति शहर के 85 वार्डों में दावेदारों की पैनल तैयार करेगी और फिर संभाग स्तर पर गठित कमेटी को भेजेगी। फिर दोनों समितियां नामों पर मंथन कर उम्मीदवारों का चयन करेंगी, हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा में प्रदेश संगठन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी भगवानदास सबनानी के अनुसार जल्दी ही दोनों समितियों का गठन किया जाएगा। फिलहाल मंडल स्तर पर चुनाव की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर जारी है।

नए चेहरों को मौका

इस बार भाजपा नगर निगम चुनाव में नए चेहरों को ज्यादा अवसर देगी। पार्षद पुत्रों के बजाय उन नेताओं को टिकट मिलने के ज्यादा आसार रहेंगे, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा के विभिन्ना पदों पर रह चुके हैं और वार्डों में भी लंबे समय सक्रिय हैं। तीन से चार बार पार्षद रह चुके नेताओं के विकल्प भी तलाशे जाएंगे, हालांकि टिकट के मामले में क्षेत्रीय विधायक की राय को संगठन ज्यादा महत्व देगा। भाजपा में टिकट के लिए एक नंबर और तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा दावेदार हैं।

कांग्रेस : विधानसभावार दावेदारों का मंथन

नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस में दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। आरक्षण ने कई के गणित गड़बड़ा दिए तो कई को अपना शुभलाभ दिखने लगा है। ऐसे में कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए विधानसभावार बैठकें की जा रही हैं। इंदौर में 6 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 17 जुलाई को होगी। कांग्रेस ने महापौर पद के उम्मीदवार के लिए क्षेत्र क्रमांक-1 के विधायक संजय शुक्ला के रूप में अपना चेहरा चुन लिया है। बैठकों में उनकी अहम भूमिका रहती है। गुरुवार को क्षेत्र क्रमांक-4 की बैठक हुई। इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सुरजीतसिंह चड्ढा और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया तिवारी मौजूद थीं। इस विधानसभा में कुल 13 वार्ड हैं। दावेदारों ने अपनी ताकत और चुनाव जीतने की संभावना बयां की। चुनावी बैठकों में मंडलम अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष भी आमंत्रित होते हैं। विधानसभा क्रमांक-5 की बैठक सत्यनारायण पटेल के इंतजार में टल रही है। संभावना है कि 4 जून को यहां की बैठक हो सकती है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें भी होनी हैं।

आज दो बैठकें लेंगी साधौ

इंदौर संभाग की प्रभारी और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ शुक्रवार को गांधी भवन में इंदौर नगर निगम और पंचायत चुनावों को लेकर दो बैठकें करेंगी। उन्होंने बताया कि अभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होगी। वार्ड आरक्षण को ध्यान में रखते हुए उचित दावेदार पर चर्चा होगी। जरूरत महसूस हुई तो ब्लाक अध्यक्षों और अन्य नेताओं को बुलाकर उनकी सलाह भी ली जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर भी यही रणनीति रहेगी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------