![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fire_truck.jpg)
बांग्लादेश में चटगांव के बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस आग पर काबू पाने के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग इतनी जबर्दस्त है कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है। घायलों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमएचसी) में भर्ती कराया गया है।
चटगांव के मंडलायुक्त अशरफुद्दीन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 560 डॉलर (50,000 टका) और घायलों को 224 डॉलर (20,000 टका) की सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है और उसे आगामी तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। सीएमसीएच पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक नूरुल आलम ने बताया कि कंटेनर डिपो में शनिवार रात करीब नौ बजे आग लगी। दमकल सेवा की इकाइयां इसे बुझाने की कोशिश कर रही थीं कि तभी वहां एक विस्फोट हुआ तथा आग और फैल गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.