![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Container_Depo-780x436.jpg)
बांग्लादेश में अग्निशामकों ने एक कंटेनर डिपो में लगी आग पर तीन दिन बाद मंगलवार को काबू पा लिया। इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं किए जाने का संदेह है। ड्रोन फुटेज में आग से धुंआ और जले हुए कंटेनरों की कतारें दिखाई दे रही हैं। आग दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव से 40 किमी दूर सीताकुंड में शनिवार की रात लगी थी।अधिकारियों ने आग लगने की वजह अभी तक नहीं बताई है। लेकिन संदेह व्यक्त किया है कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड के कंटेनर से आग लगी है. अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोनिर हुसैन ने घटनास्थल से रायटर्स को बताया कि आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लेकिन आगे विस्फोट का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि 'हमें आग से बचाव के लिए कोई बुनियादी सुरक्षा उपाय नहीं मिला है। खतरनाक रसायनों के लिए भंडारण दिशानिर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.