![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/prajakta-629x470.jpg)
फिल्म जुग जुग जियो में नजर आ रही प्राजक्ता कोली आज 27 जून 2022 को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में प्राजक्ता कोली भले ही लिए नया नाम हो, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में वह सुपरहिट हैं। इतना ही नहीं वह आरजे रह चुकी हैं और यूट्यूब पर भी उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि प्राजक्ता ने कैसे RJ से यूट्यूबर और फिर बॉलीवुड में एक बड़ी फिल्म पाने में कामयाबी हासिल की।फिल्म 'जुग जुग जियो' में प्राजक्ता अनिल कपूर और नीतू की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं। यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनी प्राजक्ता की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने बचपन से ही अपना गोल सेट कर लिया था और जब वह छठी क्लास में थी तब ही उन्होंने RJ बनने की ठान ली थी। उन्हें जैसे ही पहला शो मिला तो उन्होंने उस जॉब को ज्वाइन कर लिया लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने रिजाइन दे दिया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि RJ उनके लिए सही फील्ड नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.