
सीहोर जिले की नसरुल्लागंज पुलिस ने एक कार से 41 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब सवा लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया एक आरोपी दिव्यांग है। दोनों आरोपी राजस्थान से डोडाचूरा लाकर इछावर क्षेत्र में फुटकर में बेचते थे। आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे, जिसके लिए वह इस धंधे में आए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को इनसे बड़े खुलासे की उम्मीद है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति सफेद रंग की टाटा टिआगो कार से अवैध डोडाचूरा इछावर से लेकर नसरुल्लागंज की ओर ले जा रहे थे। गाड़ी के सामने के बाए तरफ कांच पर अंग्रेजी में प्रेस लिखा हुआ था। चालक ने लाल रंग की शर्ट व बगल की सीट पर बैठे दिव्यांग ने सफेद कुर्ता पहन रखा था। सूचना पर शीघ्रता से झाली-भिलाई रोड, लाड़कुई पर नाकाबंदी की गई, तभी संदिग्ध वाहन इछावर तरफ आता हुआ दिखाई दिया। सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार में बैठे आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.