![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/rishabh.png)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं। हालांकि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद जब पंत को टीम की कप्तान सौंपी गई, तो ये किसी ने नहीं सोचा था कि सीरीज के आखिर तक पंत की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगेंगे। लेकिन हकीकत ये है कि ऋषभ पंत का खराब फॉर्म उनको टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर बैठने के लिए मजबूर कर सकता है।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने पंत की विकेटकीपिंग की कमी की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा, ''मैं पत की विकेटकीपिंग के बारे में बात कर चाहता हूं। मैनें ध्यान दिया है कि जब एक तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा होता है तो वह नीचे नहीं झुकता और अपने पैर की उंगलियों पर नहीं बैठता है। ऐसा लगता है कि उसका वजन अधिक है और भारी होने के कारण उसे जल्दी उठने के लिए उतना समय नहीं मिलता है। यह उनकी फिटनेस को लेकर चिंता का विषय है। लेकिन जब बात उनके कप्तान की आती है तो हार्दिक और कार्तिक समेत गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने उनका बखूबी साथ दिया है. पंत के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बनने का भी मौका है।'
Please do not enter any spam link in the comment box.