
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी एयरपोर्ट और सीमाओं पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। भूपेश बघेल सरकार ने सोमवार को आदेश दिया कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच हवाई अड्डों और राज्य की सीमाओं पर की जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सके। सामान्य प्रशासन विभाग ने संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर राज्य में हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए COVID-19 जांच से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लिखा है। सरकारी बयान में कहा गया है कि अंतरराज्यीय सीमा चौकियों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच परिवहन विभाग के समन्वय से की जानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य ने सोमवार को 125 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,53,867 हो गई है। वहीं अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,036 है।
Please do not enter any spam link in the comment box.