![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Plane_crashes.jpg)
चीन के हुबेई प्रांत में प्लेन क्रैश होने से कई घरों में आग लग गई है। बीते दो महीने में ये तीसरा विमान हादसा है। बताया जा रहा है कि ये विमान लाओहेकौ शहर में में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के दौरान विमान का पायलट पैराशूट से बाहर कूद गया। उसे हल्की चोटें आई हैं। चीनी सोशल मीडिया पर दुर्घटना के बाद कई घरों में लगी आग के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आपातकालीन विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
इस साल मार्च के बाद से चीन में विमानों से जुड़ी यह तीसरी दुर्घटना है। पिछले महीने, चीन की तिब्बत एयरलाइंस के 122 लोगों के साथ एक यात्री विमान रनवे से उतर गया था। विमान में आग लग गई थी जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 12 मार्च को कुनमिंग से गुआंगझोउ जा रहा बोइंग 737 विमान गुआंग्शी ज़ुआंग टेंगज़िआन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों सहित सभी 132 लोग मारे गए थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.