![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Adani-Ambani.jpg)
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में लंबे समय से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी की बीते 24 घंटे में बड़ा घाटा उठाना पड़ा है। इसके चलते दोनों रईसों की नेट वर्थ कम होकर 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गई है। वहीं इन दोनों के बीच एक पायदान का फासला रह गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 1.82 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। इस गिरावट के बाद अंबानी की संपत्ति घटकर 99.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बीते दिनों रिलायंस के शेयरों में आई तेजी की दम पर मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने। हालांकि, उनका यह दबदबा अभी भी कायम है, लेकिन उनकी नेट वर्थ में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल, शीर्ष अमीरों की सूची में अंबानी आठवें स्थान पर आ गए हैं।
टॉप-10 अरबपतियों की सूची में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने इस साल की शुरुआत के बाद से दुनिया के दूसरे अमीरों को पछाड़ते हुए जमकर कमाई की, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी दौलत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अदाणी को होने वाले नुकसान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अप्रैल तक वह टॉप-10 अमीरों में पांचवें स्थान पर काबिज थे और अब लुढ़ककर नौंवे पायदान पर पहुंच चुके हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.