![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/31_05_2022-jyotiraditya_sindhiya_in_rss_office_in_jabalpur-780x450.jpg)
जबलपुर । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मानस भवन से निकलकर सीधे केशव कुटी संघ कार्यालय पहुंचे। जहां विभाग संघ चालक डा.कैलाश गुप्ता एवं संघ पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। करीब 30 मिनट रुकने बाद केंद्रीय मंत्री रवाना हो गए। इस दौरान डा.कैलाश गुप्ता से केंद्रीय मंत्री को सुझाव दिया कि उड़ानों में वंदे मातरम की धुन बजाई जा सकती है। इसके अलावा राष्ट्रीयता के लिए भारत माता की जय आदि धुन भी शामिल की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री ने उनके सुझाव को अमल में लाने का भरोसा दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को पुस्तक भी भेंट की गई। इस दौरान विधायक इंदु तिवारी, मनोज, शिवनारायण और व्यापारी प्रकोष्ठ के शरद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.