![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/13-780x401.jpg)
अलीगढ़। अलीगढ़ विकास प्राधिरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त गौरांग राठी की अध्यक्षता में नगर निगम जवाहर भवन सभागार में टाउन वैन्डिंग कमेटी की बैठक व पीएम निधि योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के सम्मान पत्र व प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। बैठक में टाउन वैन्डिंग कमेटी के सदस्यों ने अलीगढ़ नगर निगम सीमा क्षेत्र में नगर आयुक्त द्वारा स्ट्रीट वेंडर को व्यवस्थित करने अतिक्रमण हटाने वेंडिंग जोन व पार्किंग बनाए जाने की पहल की सराहना करते हुए उनके इस कदम का स्वागत किया।
’टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में नगरीय क्षेत्र में पंजीकृत स्थाई पथ विक्रेताओं के लिये रू. 1500/-वार्षिक शुल्क नगर निगम कोष में जमा करने के प्रस्ताव पर विकसित वेल्डिंग जोन और पूर्ण विकसित वेंडिंग जोन के लिए प्रथक प्रथक वार्षिक शुल्क निर्धारण करने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यो को नामित करते हुए समिति की रिपोर्ट के आधार पर 1 सप्ताह के अंदर शुल्क निर्धारण करने के प्रस्ताव पर नगर आयुक्त व टाउन वेन्डिंग कमेटी के सदस्यों ने सहमति दी। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने बैठक में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को स्टडी टूर, पंजीकृत वेन्डर्स को प्राथमिकता, अवहेलना करने पर 1000 जुर्माना, ड्रेस कोड, सोलर लाइट का इस्तेमाल, ज्वलनशील सामान न रखने, पुराने निष्क्रिय वाहनों को इस्तेमाल न करने, सड़कों पर अतिक्रमण ना करने, वेंडिंग जोन में वंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए जोन वाइज कमेटी का गठन, वेंडिंग जोन और पार्किंग साथ साथ बने, निर्धारित 30 पुराने वेन्डिंग स्थलों पर पंजीकृत को दी जाए जैसे सुझाव नगर आयुक्त के समक्ष रखें। नगर आयुक्त ने कहा वेंडिंग जोन और व्यवस्थित पार्किंग उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है नगरीय क्षेत्र में व्यवस्थित वेंडिंग जोन और पार्किंग बनाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है दो दुकानें कम बने लेकिन वेंडिंग जोन पर पार्टी की सुविधा शहर वासियों को मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया पार्किंग वेंडिंग जोन के लिए नगर निगम द्वारा ’जोन 1’ में नक़वी पार्क की बाउंड्री वॉल के सहारे, जमालपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से पहले अंबेडकर पार्क की दीवार के सहारे, नगला जमालपुर नाले से मदर टेरेसा अनाथ आश्रम की बाउंड्री वॉल के सहारे, मेडिकल रोड बिजली घर से जकरिया नाले तक, जमालपुर रोड पर आकाशवाणी की बाउंड्री वॉल के सहारे, रामघाट रोड पर कृषि फार्म हाउस की दीवार के सहारे ’जोन 2’ में रामघाट रोड पर सहकारी समिति की बाउंड्री वॉल के सहारे, महेंद्र नगर कालीदह तिराहा, अवतार इलेक्ट्रॉनिक एटा चुंगी रोड, छर्रा अड्डा पुल के नीचे दनादन बगीची के सहारे, धनीपुर मंडी के निकट, आगरा रोड पर महेश्वरी अस्पताल के सहारे, आगरा रोड पर बीमा अस्पताल के सहारे, आगरा रोड पर चिरंजीलाल स्कूल के सहारे, ’जोन 3’ में खैर रोड बिजली घर की बाउंड्री वॉल के सहारे, खैर रोड कब्रिस्तान की बाउंड्री के सहारे, मथुरा रोड पर महेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने और ’ज़ोन 4’ में सरसोल चौराहा इससे पहले चर्च की बाउंड्री के सहारे, अग्निशमन विभाग के सहारे नुमाइश रोड पर सैनिक विभाग की जमीन के सहारे प्रतिभा कॉलोनी मोड़ तक, गूलर रोड पर रघुवीर पुरी साइड, बरोला पुल नगला भुंडा मथुरिया नगर बरौला पुल के नीचे एवं आईटीआई रोड बरौला जाफराबाद पुल से जेल रोड के साथ-साथ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड पर भी वेल्डिंग जोन बनाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है उन्होंने बताया नवंबर अथवा दिसम्बर 2022 तक सभी वेंडिंग जोन विकसित कर दिए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त ने पीएम निधि योजना के लाभार्थियों माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्मान पत्र और प्रमाण पत्र को वितरित किया। बैठक में नामित पार्षद कुलदीप पांडे पूर्व पार्षद डॉ दिनेश शर्मा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, एसपी ट्रैफिक मनीष शांडिल्य , पीओ डूडा प्रभात मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता अशोक भाटी, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, कर अधीक्षक राजेश कुमार, राजेश जैन स्टेनो देशदीपक, नाज़िर संजय सक्सेना मीडिया सहायक अहसन रब लिपिक प्रशांत तिवारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, मास्टरओमप्रकाश, होरी लाल, नत्थू खां, विमल अग्रवाल सुशील सिंह आदि मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.