![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Accident-3-10.jpg)
शनिवार देर शाम को एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। देर रात दोनों के शवों की पहचान हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को एमबीएस की मोचर्री में रखवाया है। रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक अचेत हालत में पड़े थे, दोनों को एमबीएस अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मोबाइल पर कॉल करके परिजनों ने दोनों के नाम और पहचान कंनफर्म कर दी है। दोनों मृतक बारां जिले के है। एक का नाम लोकेश व दूसरे का नाम बृजमोहन बताया जा रहा है। परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए है, उनके आने पर ज्यादा डिटेल सामने आएगी। यह सड़क हादसा एक कार वाले द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने की वजह से हुआ है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। प्रथम दृष्टया हादसा बाइक का डिवाइडर से टकराने का लग रहा है क्योंकि दूसरे किसी वाहन से टक्कर होने के कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.