![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/International_Airport.jpg)
अमेरिका के सान फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक शख्स ने यात्रियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में 3 यात्री घायल हो गए। बाद में अधिकारियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शाम छह बजे के करीब हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में प्रवेश किया और प्रस्थान टर्मिनल में चारों तरफ घूमते हुए अचानक एक धारदार हथियार से तीन लोगों पर हमला कर दिया। हवाईअड्डे पर तैनात प्रबंधक रसेल मैके ने सान फ्रांसिस्को पुलिस को बताया कि जिस समय यात्रियों पर हमला हुआ, उस समय वे सुरक्षा जांच से पहले के क्षेत्र में थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसके नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। पीड़ितों को मामूली चोटें आई हैं और यात्रा से पहले उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के चलते हवाईअड्डे से किसी अन्य उड़ान का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.