
आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गांजा तस्करों को दबोच लिया। 15 हजार के इनामी तस्कर विराट सिंह उर्फ मुन्ना गोली लगने से घायल हो गया। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये का 18.20 कुंतल गांजा बरामद किया है। स्वाट, सर्विलांस तथा सिकंदरा पुलिस टीएसएफ कट पर चेकिंग कर रही थी तभी इनोवा कार और उसके पीछे चल टैंकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर इनोवा कार और टैंकर चालक टीएफएस कट से उल्टी दिशा में मुड़कर जाने लगे। पुलिस को शक हुआ तो उनका पीछा शुरू करना शुरू कर दिया। टैंकर और इनोवा को ओवर टेक करते हुए पुलिस ने उन्हें लखनपुर गांव के पास बिचपुरी रोड पर घेर लिया। टैंकर से उतर कर दो तस्कर डिवाडर की तरफ भागे तो पुलिस ने उन्हें ने दौड़कर पकड़ लिया। टैंकर के दूसरी ओर से एक व्यक्त और पुलिस को भागते दिखाई दिया तो उसका भी पीछा किया गया लेकिन झाड़ियों तरफ जाकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
तस्करटैंकर में गांजे को पिछले पुष्पा फिल्म में दिखाए गए तरीके से छिपाकर ला रहे थे। उनके साथ एक इनोवा लोकेशन पता करते हुए चल रही थी। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजे के साथ वे शराब की भी तस्करी करते हैं। इससे पहले वह डीसीएम, ट्रक तथा टेम्पू से भी अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करते थे। इस तरीके से वह पहली बार टैंकर में गांजा छिपाकर लाए थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.