नर्मदा किनारे के अवैध उत्खन्न को रोकने की मांग
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/sand_mining-780x450.png)
जबलपुर। सरस्वती घाट और भीटा गांव के आसपास मिट्टी की खुदाई कई महीनों से लगातार की जा रही है। खनिज नियम तथा पर्यावरण का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ पीजी नाजपांडे ने इसकी शिकायत खनिज अधिकारी व कलेक्टर जबलपुर को दी है। शिकायत में बताया गया कि लगातार मिट्टी खनन किए जाने से खोह तैयार हो चुकी है।दर्जनों स्थानों पर छोटी-छोटी खोह जैसे दृश्य नजर आ रहे है। मिट्टी के उंचे-उंचे टीलों के नीचें हो रही लगतार खनन से मिट्टी के टीले कमजोर हो गए है। एसे में बारिश के मौसम में इन मिट्टी के टीलों के धसकने की घटना हो सकती है। जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।नागरिक उपभोक्ता मंच ने आरोप लगाया कि नर्मदा तटों पर लगतारा अवैध उत्खन्न होने से करोड़ो लोगों की धार्मिक भावना को 'ेस भी पहुंच रही है। बै'क में डॉ पीजी नाजपांडे,रजत भार्गव डीआर लखेरा,सुशील कनौजिया,राममिलन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.