नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद 17 फीसद गिरे शेयर
Type Here to Get Search Results !

नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद 17 फीसद गिरे शेयर


अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार को हाल ही में आरबीएल बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 17 फीसद गिरकर 93 रुपये हो गए। आरबीआई के हस्तक्षेप कारण विश्ववीर आहूजा ने लगभग 6 महीने बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।ब्रोकरेज एमके के विश्लेषकों ने एक नोट में बताया कि निजी क्षेत्र की लोनदाता ने शनिवार को अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार को तीन साल की अवधि के लिए अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। सुब्रमण्यकुमार लगभग चार दशकों के अनुभव के साथ एक अनुभवी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकर हैं। उनके प्रोफाइल को देखें तो वह IOB और DHFL की बेहतर सफलता और समस्या निवारक के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, एक निजी बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में उनका चयन एसेट क्वालिटी को मैनेटमेंट करने और बैंक ग्रोथ को रिओरिएंट करने के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------