![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/04_06_2022-bhopal_airport_flight_8748-780x450.jpg)
भोपाल । अहमदाबाद से भोपाल आ रही इंडिगो की उड़ान की असामान्य लैंडिंग (हार्ड लैंडिंग) मामले की नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए ने इस मामले में इंडिगो से स्पष्टीकरण मांगा है। असामान्य लैंडिंग की यह घटना दो जून की है। अहमदाबाद से भोपाल आ रही उड़ान संख्या 6-ई 7568 में लैंडिंग के समय जोरदार झटका लगा। रन-वे टच करने के बाद विमान सतह छोड़कर टेकआफ मोड पर आ गया था। हालांकि बाद में चालक दल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कुछ ही समय बाद सुरक्षित लैंड करा दिया था। विमान में सवार यात्रियों को झटका महसूस हुआ था। जिस तरह कार में अचानक ब्रेक लगने पर पीछे बैठे यात्रियों को झटका महसूस होता है, उसी तरह का अहसास यात्रियों को होने की खबर सामने आ रही है। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी इसकी शिकायत नहीं की। इंडिगो ने भी मामले की जानकारी न तो नागर विमानन महानिदेशालय को दी और न ही एयरपोर्ट डायरेक्टर से घटना का जिक्र किया गया। एटीसी ने अपनी तरफ से औपचारिक जानकारी एयर सेफ्टी डायरेक्टर एवं डीजीसीए को दी। इंडिगो के अफसर तो घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।
डीजीसीए ने जांच शुरू की, रिपोर्ट मांगी
कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज के अनुसार यह मामला डीजीसीए और इंडिगो के बीच का है। हमें लिखित सूचना नहीं मिली है लेकिन यह जानकारी मिली है कि डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए ने इंडिगो के उच्च प्रबंधन को तलब किया है। डीजीसीए के स्थानीय कार्यालय के अनुसार इंडिगो ने अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन जानकारी मांगे जाने पर कहा कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई थी। गड़बड़ी कहां और कैसे हुई, इसकी जांच डीजीसीए ने शुरू कर दी है। डीजीसीए इस बात की भी जांच करेगा कि क्या असामान्य लैंडिंग से यात्रियों की जान को भी कोई खतरा था। यदि ऐसा पाया गया तो इंडिगो पर कार्रवाई की जा सकती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.