![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/origcongress6527550835x547-m1605989576_1606820207-720x470.jpg)
रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस का 2 दिवसीय संकल्प शिविर रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में शुरू हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णयों पर मंथन किया जाएगा। चिंतन शिविर के निर्णयों को राज्य में लागू करने कार्ययोजना बनाई जाएगी। शिविर में मिशन-2023 को लेकर भी रणनीति बनेगी। संकल्प शिविर को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चिंतन शिविर को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने उदयपुर के संकल्पों को आत्मसात करने की बात कही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.