![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/arrested-4-4.jpg)
भोपाल। राजधानी के नजदीक परवलिया इलाके मे पुलिस टीम ने बीती रात रसुलिया जंगल मे घेराबंदी कर जुआ खेल रहे डेढ़ दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलसि ने जुआरियो के कब्जे से ताश पत्ते, मोबाइल फोन सहित 32 हजार की नकदी जब्त की है। थाना पुलिस ने बातया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रसूलिया के जंगल में कुछ लोग फड जमा कर जुआ खेल रहे हैं। खबर मिगते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे युवको को दबोच लिया, जिनके नाम महेश, सद्दाम, सोहेल, नईम, अरमान, शकील, गुफरान, सोहेल, समद, पूरन, नदीम, नरेश, जाकिर, युसूफ और मुजीब बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं, जो ऑटो में सवार होकर जुआ खेलने के जंगल मे गये थे। वही पुलिस कार्यवाही के दौरान कुछ जुआरी फरार हो गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.