भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने एमपी नगरीय निकाय चुनाव-2022 (MP Urban Body Election-2022) के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के साथ होंगे नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा। वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक जून तक चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का समय दिया था। इसके कारण बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की।
पहले चरण में 11 जिलों के 11 नगर पालिक निगम, 36 नगर पालिक परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 38 ज़िलों के 5 नगर पालिक निगम, 40 पालिक परिषद समेत 169 नगर परिषद के लिए मतदान होगा। इस तरह कुल 214 सीटों के लिए मतदान होगा। 57 नगरीय निकाय का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं होंगे।
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की ताराीखों को ऐलान करते हुए कहा कि पंचायत के साथ नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों
Please do not enter any spam link in the comment box.