टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं
Type Here to Get Search Results !

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं


पिछले कुछ सालों में व्हाइट गेंद के सबसे बड़े फिनिशर के तौर पर उभरे | कार्तिक ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी तब से लेकर आजतक उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा लेकिन आइपीएल 2022 का सीजन उनके लिए ड्रीम सीजन रहा।आइपीएल के इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए उन्होंन 183.33 की स्ट्राइक रेट से 16 इनिंग्स में 55 की औसत से 330 रन बनाए। उन्होंने एक मैच फिनिशर के तौर पर आरसीबी के लिए बेहतरीन काम किया। आइपीएल में उनका यह प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है।कोलंबो में खेले गए निदहास ट्राफी के फाइनल में भारत के सामने 166 रनों का लक्ष्य था और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 84 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। 18वें ओवर में जब विजय शंकर आउट हुए तो टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 34 रनों की दरकार थी। दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और आखिरी ओवर में जरूरी 22 रन बनाकर टीन इंडिया को चैंपियन बना दिया। आखिरी गेंद पर 5 रन की जरुरत थी और उन्होंने 6 मारकर जीत दिला दी।

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------