
अमेरिका में लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं के बीच न्यूयार्क में अर्ध स्वचालित राइफल खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है। सोमवार को न्यूयार्क के गवर्नर कैथी होचुल ने इस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद अमेरिका में बंदूक नियंत्रण पहल को लागू करने वाला न्यूयार्क पहला राज्य बन गया है।डेमोक्रेट होचुल ने 10 सार्वजनिक सुरक्षा-संबंधी बिलों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उक्त विधेयक शामिल है, जिसमें नए आग्नेयास्त्रों में माइक्रोस्टैंपिंग की आवश्यकता होगी। इससे गोलीबारी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं 'लाल झंडा' कानून को भी संशोधित कर दिया गया है, जो अदालतों को अस्थायी रूप से उन लोगों से बंदूकें लेने की अनुमति देता है जो स्वयं या दूसरों के लिए खतरा हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूयार्क विधानमंडल ने पिछले हफ्ते ही इन विधेयकों को मंजूरी दे दी थी।

Please do not enter any spam link in the comment box.