![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/ravi-780x448.jpg)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में चुना गया है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। पूर्व कोच ने ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल को अपने दो सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना।2021 में टी20 वर्ल्ड कप तक बतौर कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम से जुड़ रहे। उन्होंने ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मध्य क्रम के बल्लेबाजों के रूप में चुना है। उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह दी है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की।
Please do not enter any spam link in the comment box.