एसएसओ प्रोफाईल से भी किया जा सकता है वन टाइम रजिस्ट्रेशन
Type Here to Get Search Results !

एसएसओ प्रोफाईल से भी किया जा सकता है वन टाइम रजिस्ट्रेशन

जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है। कतिपय अभ्यर्थियों के माध्यम से यह जानकारी में आया है कि जनआधार तथा आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों को समस्या आ रही है। इस संबंध में आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर तीन विकल्प उपलब्ध हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन जन आधार या आधार या एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके जन आधार अथवा आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक तथा जेंडर का इंद्राज त्रुटियुक्त है अथवा शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों में अंकित विवरण से भिन्न है, इनके लिए एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना उचित रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को पोर्टल पर उपयुक्त चैक बाक्स का चयन करना होगा। इसके बाद एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का विकल्प प्रदर्शित हो जाएगा। अटल ने बताया कि एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनने की स्थिति में आवेदक को मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा की अंकतालिका/प्रमाण-पत्र एवं एक अन्य फोटोयुक्त पहचान-पत्र अपलोड करना आवश्यक है। इस संबध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आयोग की हैल्पडेस्क 1800-180-6127 तथा इन्क्वायरी पर दूरभाष 0145-2635212/2635200 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। अटल ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा इन्द्राज किए गए स्वयं के नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक तथा जेंडर की जानकारी के आधार पर ही कम्प्यूटर द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट की जाती है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि इन जानकारियों को पूर्ण सावधानी के साथ भरा जाए। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन को सत्यापित करने से पूर्व इन्द्राज की गई सभी सूचनाएँ भली-भांति जांच ले। पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही डाटा का सत्यापन करें।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------