मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने जरूरी प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ही संतोषी नगर निवासी नरेश साहू को उनके नवजात पुत्र उर्जित के जन्म प्रमाण-पत्र के साथ ही निवास और जाति प्रमाण-पत्र घर बैठे मिले। कलेक्टर सौरभ कुमार और निगम कमिश्नर प्रभात मलिक प्रमाण-पत्र लेकर आवेदक के घर पहुंचे। नरेश साहू ने उर्जित के जन्म प्रमाण-पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर पर किया था। 12 घंटे के भीतर ही उसे प्रमाण-पत्र घर बैठे ही उपलब्ध हो गया। यह योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई से शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 13 तरह के प्रमाण-पत्र के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर काल किया जा सकता है। काल मिलने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण-पत्र आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं इसके लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है, जो नकद या आनलाइन जमा किया जा सकता है। कोई भी आवेदक इस टोलफ्री नंबर पर आवेदन कर सकता
Please do not enter any spam link in the comment box.