![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/corona-5-1.jpg)
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी आ रही है. इस बीच WHO के एक बयान चिंता और बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अमेरिका के मैसाचुसेट्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने बुधवार को एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है. शख्स ने हाल ही में कनाडा की यात्रा की थी.मैसाचुसेट्स डिपार्टमेंट ने प्रेस रिलीज में कहा कि शख्स की प्रारंभिक जांच जमैका की एक लैब में हुई, जबकि वायरस की पुष्टि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) में हुई. फिलहाल CDC स्थानीय हेल्थ बोर्ड्स के साथ मिलकर उन लोगों की पहचान कर रहा है, जो उस शख्स के संपर्क में आए थे. प्रेस रिलीज के अनुसार, इस मामले से आम जनता को कोई खतरा नहीं है. शख्स अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ठीक है.
बयान में कहा गया है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ और गंभीर वायरल बीमारी है जो आमतौर पर फ्लू जैसी बीमारी और लिम्फ नोड्स की सूजन से शुरू होती है. ये चेहरे और शरीर पर एक दाने के रूप में विकसित होती है. इसके ज्यादातर संक्रमण 2 से 4 सप्ताह तक चलते हैं. यह वायरस लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है, लेकिन रोगी के शरीर के तरल पदार्थ और मंकीपॉक्स के घावों के संपर्क में आने से ये फैल सकता है.
Please do not enter any spam link in the comment box.